नमक-रोटी खाकर जताया विरोध,सोमवार को मुफ्त रक्तदान :एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल 13वें दिन भी जारी
सूरजपुर।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 13वें दिन भी हड़ताल पर अड़े हैं। सरकार के "दोहरे रवैये" के खिलाफ कर्मचारियों ने धरना स्थल पर नमक-रोटी खाकर अनोखा विरोध दर्ज किया। उनकी मांग है कि संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह वेतन और ग्रेड पे दिया जाए, क्योंकि उनसे अधिक काम लिया जाता है, लेकिन वेतन छठवें वेतनमान से भी कम है।हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं, मरीज इलाज को भटक रहे हैं। कर्मचारियों ने खेद जताते हुए सोमवार को मुफ्त रक्तदान की घोषणा की, ताकि खून की कमी से किसी की जान न जाए। वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि सरकार की टालमटोल नीति के खिलाफ आंदोलन और तेज होगा।