नशे का जखीरा जब्त: मैदान में SPASMO PROXYVON कैप्सूल बेचने पहुंचा तस्कर, उड़नदस्ते की घेराबंदी में दबोचा गया
अम्बिकापुर। आबकारी आयुक्त श्याम धावडे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सरगुजा संभाग में नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी कड़ी में जिला आबकारी अधिकारी इंद्रबली मारकंडे के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उड़नदस्ता ने बड़ी सफलता हासिल की।मुखबिर की सूचना पर श्रीगढ़ के पंचायत भवन के पास स्थित मैदान में दबिश देकर एक युवक को भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी कलीम अंसारी उर्फ जावेद बोरे में प्रतिबंधित SPASMO PROXYVON PLUS कैप्सूल लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा था। टीम के पहुंचते ही वह भागने लगा, लेकिन नगर सैनिकों ने पीछा कर उसे दबोच लिया।बोरी की तलाशी लेने पर 4416 नग नशीले कैप्सूल बरामद हुए। आरोपी को NDPS एक्ट की धारा 22(C) के तहत गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश, नारकोटिक्स अम्बिकापुर की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, आरक्षक अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, महिला सैनिक राजकुमारी एवं नीरज चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।