नशे के सौदागरों पर पुलिस का बड़ा प्रहार: करीब 20 लाख का नशीला सामान जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

नशे के सौदागरों पर पुलिस का बड़ा प्रहार: करीब 20 लाख का नशीला सामान जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
नशे के सौदागरों पर पुलिस का बड़ा प्रहार: करीब 20 लाख का नशीला सामान जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

गांधीनगर पुलिस ने अवैध नशीले इंजेक्शन और सिरफ की तस्करी में शामिल दो आरोपियों को दबोचा, भारी मात्रा में नारकोटिक्स सामग्री बरामद

अम्बिकापुर 8 मई 2025। सरगुजा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर गांधीनगर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में लगभग 20 लाख रुपये कीमत के नशीले इंजेक्शन, सिरप, नकदी, मोबाइल और एक स्कूटी जब्त की गई है। दोनों मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। बहरहाल सरगुजा पुलिस ने नशे के कारोबारियों को चेतावनी दी है कि अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इसके साथ ही यह कार्रवाई न केवल नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि युवाओं को नशे की लत से बचाने की दिशा में भी पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

पहला मामला: किराए के मकान में चल रहा था नशे का अड्डा

गांधीनगर पुलिस को 7 मई 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि गंगापुर में किराए के मकान में रहने वाला पंकज गुप्ता (36) भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और सिरप की तस्करी कर रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंकज के मकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान पुलिस को तीन प्लास्टिक ट्रे और दो बैग में रखे नशीले पदार्थ मिले। इनमें 925 नग एविल फेनिरामाइन मेलिएट इंजेक्शन (10 एमएल, कुल 9250 एमएल),800 नग रेक्सोजेसिक बुप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन (2 एमएल, कुल 1600 एमएल),310 नग ओनेरेक्स कोडीन फॉस्फेट सिरफ (100 एमएल),36,950 रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है।पंकज ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह व्यावसायिक मात्रा में नशीले पदार्थों की बिक्री करता था। पुलिस ने करीब 19 लाख रुपये कीमत का नशीला सामान जब्त किया और आरोपी के खिलाफ थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 276/25, धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

दूसरा मामला: स्कूटी पर सिरप तस्करी करते युवक पकड़ा

उसी दिन गांधीनगर पुलिस ने चठिरमा बैरियर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। सफेद रंग की स्कूटी (सीजी/15/सी डब्लू/7247) पर सवार अनिल गुप्ता (28) पुलिस को देखकर तेजी से भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे रोका और उसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली, जिसमें 20 नग ओनेरेक्स कोडीन फॉस्फेट सिरफ (100 एमएल) मिला। अनिल ने पूछताछ में बताया कि वह व्यावसायिक मात्रा में नशीला सिरप परिवहन कर रहा था। पुलिस ने स्कूटी और सिरप जब्त कर अनिल के खिलाफ अपराध क्रमांक 277/25, धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

सरगुजा पुलिस की सतर्कता और सख्ती का नतीजा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश अग्रवाल ने हाल ही में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी थाना प्रभारियों को नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ा प्रहार करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत गांधीनगर पुलिस ने संदिग्धों पर नजर रखी और मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की। दोनों मामलों में जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अब आरोपियों से नशीले पदार्थों के स्रोत और वितरण नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। मामले की जांच और विवेचना जारी है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभनिरीक्षक गौरव कुमार पांडेय के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक विपिन कुमार तिवारी, महिला आरक्षक प्रिया रानी, आरक्षक अतुल सिंह, अरविंद उपाध्याय, विकास सिंह, ऋषभ सिंह, धीरज सिंह, कसमुद्दीन अंसारी, सैनिक अनिल साहू और रौशन गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।