नशे के सौदागरों पर सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: दो गिरफ्तार, 75 हजार का नशीला सामान बरामद
अम्बिकापुर, 29 मई 2025। सरगुजा पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसते हुए एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर गांधीनगर पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से प्रतिबंधित इंजेक्शन, नारकोटिक्स युक्त सिरप और नकदी बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 75 हजार रुपये है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों के तहत गांधीनगर थाना पुलिस ने बनारस रोड पर पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। इस दौरान बंधन होटल के पास एक महिला और पुरुष को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। पुलिस वाहन को देखकर दोनों भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान श्रवण कुमार कुशवाहा (35) और उनकी पत्नी गायत्री राजवाड़े (35), दोनों सुभाषनगर निवासी, के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से 40 नग रेक्सोजेसिक बुप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन (करीब 80 मिलीलीटर), करीब 31 नग एविल फेनिरामाइन मेलिएट इंजेक्शन (करीब 310 मिलीलीटर), और करीब 6 नग ओनेरेक्स कोडीन फॉस्फेट सिरप (600 मिलीलीटर) बरामद हुआ। इसके अलावा, 5700 रुपये की नकदी भी जब्त की गई। आरोपियों के पास इन नशीले पदार्थों के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। गायत्री ने स्वीकार किया कि नकदी इंजेक्शन और सिरप की बिक्री से प्राप्त हुई थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना गांधीनगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस टीम की सक्रियता
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सहायक उप-निरीक्षक राकेश मिश्रा, महिला प्रधान आरक्षक मेविस ज्योत्स्ना खाखा, आरक्षक अरविंद उपाध्याय, विकास सिंह, ऋषभ सिंह, पवन यादव, घनश्याम देवांगन और सैनिक अनिल साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने कहा कि नशे का अवैध कारोबार समाज के लिए अभिशाप है और इसे जड़ से खत्म करने के लिए सरगुजा पुलिस प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बहरहाल यह कार्रवाई सरगुजा पुलिस की नशे के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत जिले में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।