नशे में दोस्त बना हैवान: बुजुर्ग की हत्या कर शव घर के पास दफनाया
बलरामपुर, 18 अगस्त 2025। जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के पेंडारी गांव में नशे की हालत में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। आरोपी संतोष खैरवार ने अपने ही गांव के मंगरु राम खरवार की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को अपने घर के पास गड्ढे में दफना दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित मंगरु राम के बेटे जीत लाल खरवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 17 अगस्त को संतोष उनके पिता को जबरन शराब पिलाने के लिए अपने साथ ले गया। रात में मंगरु को अपने घर में सुलाने के बाद संतोष ने नशे में उनकी हत्या कर दी। अगले दिन जीत लाल ने संतोष के घर के पास ताजा खोदी गई मिट्टी और घसीटने के निशान देखकर शक जताया। गांव वालों के साथ मिट्टी हटाने पर मंगरु का शव मिला।
रघुनाथनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 113/2025 के तहत धारा 103, 238 बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया। आरोपी संतोष से सख्ती से पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए भेज दिया है। बहरहाल मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। हत्या के पीछे का सटीक कारण और अन्य संदिग्ध बिंदुओं की पड़ताल जारी है। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है।