नशे में धुत ड्राइवर ने मचाया कोहराम, मां-बेटी की मौत, पति जिंदगी-मौत से जूझ रहा

नशे में धुत ड्राइवर ने मचाया कोहराम, मां-बेटी की मौत, पति जिंदगी-मौत से जूझ रहा

अम्बिकापुर। राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर रविवार देर शाम नशे में धुत कार चालक ने रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे दंपती की बाइक को रौंद दिया। भीषण टक्कर में बाइक कार के नीचे फंसकर 20 मीटर तक घिसटती रही, जिससे पत्नी लक्ष्मी तुरिया और उनकी दो वर्षीय बेटी की मौके पर मौत हो गई। पति विक्की तुरिया गंभीर रूप से घायल है। भागते समय कार चालक ने सीतापुर में एक और बाइक सवार को टक्कर मार दी। पुलिस ने नशे में धुत चालक शिव कुमार कुजूर सहित दो युवकों को हिरासत में लिया है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीतापुर के आदर्शनगर निवासी विक्की तुरिया अपनी पत्नी और बेटी के साथ अम्बिकापुर के लुचकी में रक्षाबंधन मनाने गया था। लौटते समय माझापारा पुलिया के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर (सीजी 12 एजी 5638) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में लक्ष्मी और उनकी बेटी की जान चली गई, जबकि विक्की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन सीतापुर में एक अन्य बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। जांच में पता चला कि दोनों शराब के नशे में थे। पुलिस ने कार जब्त कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ लगातार सड़क हादसों से गुस्साए स्थानीय लोग नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।