नाबालिग से घिनौना कृत्य, गर्भवती करने वाला दरिंदा रामानुजगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा
बलरामपुर। 13 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने और गर्भवती करने वाले 19 वर्षीय दरिंदे रामविचार भुइयां को रामानुजगंज पुलिस ने धर दबोचा। झारखंड के गढ़वा जिले के चूतरु गांव का यह आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।घटना 4 फरवरी 2025 की है, जब नदी नहाने जा रही नाबालिग को आरोपी ने बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया और चुप रहने की धमकी दी। इस जघन्य अपराध से पीड़िता गर्भवती हो गई, लेकिन डर के मारे उसने किसी को कुछ नहीं बताया। आरोपी काम के बहाने दूसरे राज्य भाग गया था। 24 अगस्त 2025 को वह फिर पीड़िता से मिलने आया, जहां परिजनों ने उसे आपत्तिजनक हालत में देखा। पकड़े जाने के डर से वह मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर परिजनों को अपनी पीड़ा बताई। रामानुजगंज पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धारा 64(2)(ड), 65(1), 351(3) बीएनएस और पोक्सो एक्ट की धारा 4(2), 6 के तहत मामला दर्ज किया। ताबड़तोड़ छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।