नाबालिग से दुष्कर्म कर शादी से किया इनकार, आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

Apr 12, 2025 - 12:40
 0  62
नाबालिग से दुष्कर्म कर शादी से किया इनकार, आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

बलरामपुर 12 अप्रैल 2025।रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है, जहाँ एक नाबालिग लड़की के साथ युवक द्वारा शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण किया गया। प्रार्थी ने 11 अप्रैल 2025 को थाने में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ ग्राम धरमी निवासी ओमप्रकाश यादव (उम्र 21 वर्ष), पिता जवाहिर यादव ने 10 दिसंबर 2024 से शादी का झांसा देकर जबरदस्ती संबंध बनाए और बाद में शादी से इनकार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रामचंद्रपुर में संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसी दिन, यानी 11 अप्रैल 2025 को आरोपी की तलाश कर घेराबंदी करते हुए उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0