पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी, आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
अम्बिकापुर 04 मई 2024। सरगुजा पुलिस ने गंभीर अपराधों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में आरोपी सुमार साय उर्फ सोमार (33) को गिरफ्तार किया है। थाना उदयपुर क्षेत्र के सुखरी भण्डार निवासी सुमार पर उसकी पत्नी जानकी सिंह को लगातार प्रताड़ित करने का आरोप है, जिसके चलते जानकी ने 22 जनवरी 2025 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।प्रार्थी एतवार साय (मृतिका के पिता) की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग जांच शुरू की। जांच में मृतिका के परिजनों ने बताया कि सुमार आए दिन जानकी के साथ लड़ाई-झगड़ा करता और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। इसी से तंग आकर जानकी ने आत्महत्या की। पुलिस ने मामले में धारा 108 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में सुमार ने अपना अपराध स्वीकार किया।थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कार्यवाही में आरक्षक देवेंद्र सिंह और संजय नागेश भी सक्रिय रहे। सरगुजा पुलिस का कहना है कि गंभीर अपराधों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।