पति-पत्नी विवाद ने लिया खौफनाक मोड़, पति ने घर में लगाई आग, फरार

पति-पत्नी विवाद ने लिया खौफनाक मोड़, पति ने घर में लगाई आग, फरार
पति-पत्नी विवाद ने लिया खौफनाक मोड़, पति ने घर में लगाई आग, फरार

सूरजपुर, 25 मई 2025 (ब्रेकिंग )। कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि गुस्से में आकर पति ने अपने ही घर में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि घर में मौजूद पत्नी और बच्चे सुरक्षित बच निकले, लेकिन घर में रखा कीमती सामान आग की भेंट चढ़ गया। कुलमिलाकर यह घटना न केवल एक परिवार के लिए त्रासदी बनकर आई, बल्कि समाज में घरेलू विवादों को सुलझाने की जरूरत को भी उजागर करती है। उक्ताशय पर सूत्रों के अनुसार, यह घटना आज सुबह करीब 5 बजे की है। वार्ड नंबर 12 के एक मकान में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर घर में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। बहरहाल इस हादसे में पत्नी और बच्चों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल गए,लेकिन घर में रखे नकदी और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए। घटना के बाद से पति फरार है,