पत्नी की हत्या कर फरार पति गिरफ्तार, लकड़ी के डंडे और ईंट से किया था वार
बलरामपुर।जिले के बरियों चौकी क्षेत्र में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। गांव घटगांव के शिवकुमार ने पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी हीरामनी की लकड़ी के डंडे और ईंट से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गया था। पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।23 अक्टूबर की सुबह गांव में हल्ला मचा कि शिवकुमार ने अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया है। सरपंच बहाल राम और ग्रामीणों के साथ प्रार्थी मदनराम ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो हीरामनी खून से लथपथ मृत पड़ी थी। आरोपी की बड़ी मां सुमित्री ने बताया कि रात में शिवकुमार और हीरामनी के बीच पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। सुमित्री ने बीच-बचाव की कोशिश की तो शिवकुमार ने उन्हें भी ईंट से मारने की धमकी दी। सुबह घर पहुंचने पर सुमित्री ने हीरामनी का शव देखा और पुलिस को सूचना दी।बरियों चौकी में धारा 103(1) भा.द.सं. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। एफएसएल टीम की मौजूदगी में घटनास्थल से साक्ष्य जप्त किए गए। पुलिस ने आज 25 अक्टूबर को शिवकुमार को घटगांव से हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पत्नी के चरित्र पर शक के चलते विवाद हुआ, जिसके बाद उसने लकड़ी के डंडे और ईंट से वार कर हत्या की। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा, ईंट और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।इस मामले में उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक प्रदीप यादव, भदेश्वर पैकरा, विजय गुप्ता, आरक्षक जगनाथ केराम, सुरेंद्र रवि, ईश्वर मराबी, रंजित गुप्ता और महिला आरक्षक चमेली सिंह की सक्रियता से 48 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ा गया।