पीडीएस राशन चोरी का सनसनीखेज खुलासा, 7 शातिर चोर गिरफ्तार, 2 लाख का माल बरामद
सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस ने पीडीएस दुकानों से लगातार हो रही चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 100 बोरी चावल, 11 बोरी शक्कर, 1 बोरी चना सहित करीब 2 लाख रुपये का राशन बरामद किया है। इसके अलावा परिवहन और रेकी में प्रयुक्त तीन पिकअप वाहन और दो मोटरसाइकिल भी जब्त किए गए हैं। चोरी का माल कटघोरा के अंकुर अनाज भंडार संचालक पवन अग्रवाल को बेचा जाता था, जिसके पास से पुलिस ने एक लाख रुपये नगद भी जब्त किया है। उक्त मामला तब सामने आया जब 8 अगस्त को अजबनगर, 28 अगस्त को गंगापुर और 13 सितंबर को अनुजनगर की पीडीएस दुकानों से चावल, शक्कर और चना चोरी हुआ। लगातार हो रही वारदातों के बाद आईजी सरगुजा आईपीएस दीपक कुमार झा और एसएसपी सूरजपुर आईपीएस प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरोह के सरगना इन्द्रपाल साहू को कटघोरा से पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने साथियों साहिल अफसर, रफीक खान, सोनू सिंह, शिवम राजपूत और कृष्णा ढीमर के नाम बताए।गिरफ्तार आरोपियों ने सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा, मुंगेली, एमसीबी और पेंड्रा जिले में कुल 11 स्थानों पर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। इनमें से इन्द्रपाल साहू और रफीक खान पहले भी डकैती और चोरी जैसे मामलों में जेल जा चुके हैं।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपीयों के खिलाफ कार्रवाई किया है।
इनकी सक्रिय भूमिका से हुआ खुलासा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी अभिषेक पैकरा के मार्गदर्शन में थाना जयनगर और चौकी लटोरी की टीम ने व्हाट्सएप ग्रुप और मुखबीरों के जरिए सुराग जुटाए। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल एक्का, चौकी प्रभारी लटोरी अरुण गुप्ता सहित कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। यह गिरोह संगठित तरीके से चोरी को अंजाम देता था, जिसके तार कई जिलों से जुड़े हैं।