पुलिस ने अपनाई डिजिटल रफ्तार, ई-समन से मिनटों में पहुंचेगा कोर्ट का नोटिस
सूरजपुर।जिले की पुलिस ने समन तामील की प्रक्रिया को डिजिटल रफ्तार दे दी है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर सभी थानों में ई-समन प्रणाली शुरू हो गई है। गुरुवार, 07 अगस्त 2025 को जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित विशेष बैठक में इस नई व्यवस्था की समीक्षा की गई। अब कोर्ट से थानों तक समन और वारंट इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजे जाएंगे, जिससे तामील प्रक्रिया में देरी खत्म होगी। एसएसपी ने बताया कि नए कानून के तहत डिजिटल पोर्टल आधारित ई-समन प्रणाली से तामील प्रक्रिया अब घंटों में पूरी होगी, जो पहले हफ्तों लेती थी। इससे न्यायिक प्रक्रिया तेज होगी, अधिकारियों की जवाबदेही बढ़ेगी और कोर्ट की सुनवाई में अनावश्यक विलंब नहीं होगा। यह कदम सूरजपुर पुलिस की कार्यक्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।