प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण): 2456 अपात्र परिवारों की सूची जारी, 24 जून तक दावा-आपत्ति का आखिरी मौका

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण): 2456 अपात्र परिवारों की सूची जारी, 24 जून तक दावा-आपत्ति का आखिरी मौका

सूरजपुर, 15 जून 2025। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में पक्के मकानों का सपना साकार करने की प्रक्रिया जोरों पर है। सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आधार पर तैयार स्थायी प्रतीक्षा सूची में शामिल पात्र हितग्राहियों के चयन के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में जिले की सभी जनपद पंचायतों से प्राप्त ग्राम पंचायत प्रस्तावों और जनपद स्तर पर की गई जांच-पड़ताल के बाद जिला पंचायत को कुल 2456 परिवारों की सूची सौंपी गई है।इनमें से अपात्र परिवारों की पहचान के बाद उनकी सूची को जिला स्तरीय तीन सदस्यीय अपीलीय समिति के समक्ष पोर्टल से नाम हटाने या रिमांड के लिए अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया है। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अपात्र हितग्राहियों की यह सूची अब जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.surajpur.nic.in और www.surajpur.gov.in के साथ-साथ जिला पंचायत और संबंधित जनपद पंचायतों के सूचना पटल पर 15 दिनों तक सार्वजनिक अवलोकन के लिए उपलब्ध कराई गई है।जिला प्रशासन ने हितग्राहियों और परिवारों से अपील की है कि यदि सूची में शामिल किसी नाम को लेकर कोई आपत्ति या दावा है, तो वे 24 जून 2025 को शाम 5:30 बजे तक कार्यालय जिला पंचायत, सूरजपुर में स्वयं उपस्थित होकर लिखित आवेदन के माध्यम से अपनी बात रख सकते हैं। समयसीमा के बाद किसी भी दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।जिला पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि यह प्रक्रिया न केवल पारदर्शी है, बल्कि यह सुनिश्चित करती है कि योजना का लाभ केवल पात्र हितग्राहियों तक ही पहुंचे। हितग्राहियों से अनुरोध है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी आपत्तियां समय पर दर्ज कराएं, ताकि योजना का सही क्रियान्वयन हो सके।