प्रेमनगर को 70 किमी सड़कों की बड़ी सौगात: प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी की पहल रंग लाई,55 करोड़ से 20 पंचायतों की बदलेगी तस्वीर
सूरजपुर। प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए यह किसी ऐतिहासिक तोहफे से कम नहीं है। विधायक भूलन सिंह मरावी के सतत प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (चरण-4) के तहत क्षेत्र को बड़ी सड़क सौगात मिली है। बैच-1 में 20 ग्राम पंचायतों में लगभग 69.97 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी गई है, जिस पर करीब 54 करोड़ 99 लाख रुपये खर्च होंगे।इस महत्वाकांक्षी योजना से वर्षों से जर्जर सड़कों और आवागमन की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण इलाकों को राहत मिलेगी। पक्की सड़कें बनने से गांवों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व व्यापारिक गतिविधियों को नई रफ्तार मिलेगी। उक्ताशय पर विधायक भूलन सिंह मरावी ने कहा कि प्रेमनगर विधानसभा का समग्र विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रामीण अंचलों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और आगे भी विकास की रफ्तार बनी रहेगी। उन्होंने इस स्वीकृति के लिए केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया। कुलमिलाकर कई बसाहटों को पहली बार पक्की सड़क मिलने जा रही है। इससे न सिर्फ आवागमन आसान होगा, बल्कि ग्रामीण जीवन की तस्वीर भी बदलेगी। क्षेत्रवासियों ने इस सौगात को प्रेमनगर के विकास की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए विधायक मरावी का आभार व्यक्त
इन पंचायतों को मिलेगा सीधा लाभ
योजना से सूरजपुर, स्वापा, रामानुजनगर, बनखेतापरा, शिवनगर, पारवतीपुर, महेशपुर, लक्ष्मणपुर, महंगई, अन्नपूर्णा, लक्ष्मीपुर, राजापुर, गोपीपुर, दवना कतेलपारा, अर्जुनपुर, मोहनपुर, गणेशपुर और दुर्गापुर सहित कुल 20 ग्राम पंचायतें जुड़ेंगी।
ये हैं प्रमुख सड़क मार्ग
स्वीकृत सड़कों में बनखेतापरा–कतेलपारा, शिवनगर–सालका सराईपारा, महेशपुर–लक्ष्मणपुर, महगई रोड–पांडे कतेल, भगवानपुर–अन्नपूर्णा, गोपीपुर–बिशुनपुर, अर्जुनपुर–माधवपुर, मोहनपुर–रामेश्वरम सहित कई अहम मार्ग शामिल हैं। इसके अलावा एनएच-43 से जुड़ने वाली सड़कें भी ग्रामीणों को मुख्य मार्गों से जोड़ेंगी।
गांवों में खुशी, विकास की उम्मीद
कई बसाहटों को पहली बार पक्की सड़क मिलने जा रही है। इससे न सिर्फ आवागमन आसान होगा, बल्कि ग्रामीण जीवन की तस्वीर भी बदलेगी। क्षेत्रवासियों ने इस सौगात को प्रेमनगर के विकास की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए विधायक मरावी का आभार व्यक्त किया है।