फर्जी अधिकारी की 'स्मार्ट ठगी' का भांडा फूटा: पीएम आवास और पशुधन योजना के सब्सिडी नाम पर 1 लाख 7 हजार हड़पे, जागरूक ग्रामीणों ने फिल्मी अंदाज़ में पकड़कर सौंपा पुलिस को

फर्जी अधिकारी की 'स्मार्ट ठगी' का भांडा फूटा: पीएम आवास और पशुधन योजना के सब्सिडी नाम पर 1 लाख 7 हजार हड़पे, जागरूक ग्रामीणों ने फिल्मी अंदाज़ में पकड़कर सौंपा पुलिस को
फर्जी अधिकारी की 'स्मार्ट ठगी' का भांडा फूटा: पीएम आवास और पशुधन योजना के सब्सिडी नाम पर 1 लाख 7 हजार हड़पे, जागरूक ग्रामीणों ने फिल्मी अंदाज़ में पकड़कर सौंपा पुलिस को

सूरजपुर/ओडगी।स्मार्टनेस की आड़ में चतुराई दिखाने आए एक फर्जी अधिकारी की पोल ग्रामीणों ने ऐसा खोली कि उसकी सारी 'फिल्मी स्क्रिप्ट' चंद घंटों में ही फ्लॉप हो गई। प्रधानमंत्री आवास और पशुधन विभाग की  योजनाओं में सब्सिडी सहित अन्य झांसा देकर ग्रामीणों से 1.07 लाख की ठगी करने वाला शातिर युवक गांववालों की सतर्कता से पकड़ा गया और सीधे थाने की सलाखों के पीछे पहुंच गया।

पूरा मामला सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत मोहरसोप का है, जहां 29 अप्रैल को टेगनी गिरजापुर (कोरिया) निवासी सुमित कुमार एक कार (CG 16 CS 0226) में सवार होकर सरकारी अफसर की तर्ज पर पंचायत भवन पहुंचा। खुद को श्रम विभाग का अधिकारी बताकर सरपंच से संपर्क किया और गांव में मुनादी करवा दी। उसने दावा किया कि वह पीएम आवास और पशुधन योजनाओं में 1 से 1.6 लाख की सब्सिडी दिला सकता है।

सरकारी रौब-दाब और आकर्षक वादों से ग्रामीणों की भीड़ जुटी, और उसने मौके का फायदा उठाते हुए 37 लोगों से आवास योजना के नाम पर ₹1,000 और पशुधन योजना के नाम पर मोटी रकम वसूल ली। कुल 1,07,000 रुपए की ठगी कर ली गई।

लेकिन यहां उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। रोजगार सहायक बृजेश यादव , उपसरपंच व ‌जागरूक ग्रामीणों को उसकी बातों पर संदेह हुआ। उन्होंने तत्काल जिला श्रम कार्यालय में पदस्थ रमेश साहू से संपर्क किया, और जब खुलासा हुआ कि न तो ऐसी कोई योजना है, न ही कोई अधिकारी भेजा गया है, तो गांव में हड़कंप मच गया।

सरपंच, उपसरपंच और ग्रामीणों ने मिलकर आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस चौकी पहुंचते ही युवक की 'अधिकारियों वाली अकड़' भी उतर गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बहरहाल गांव की जागरूकता और एकजुटता ने बड़ी ठगी को नाकाम कर दिखाया – वरना यह फर्जी अधिकारी और भी गांवों को निशाना बना सकता था।