बकरी के खेत में चरने पर भड़का विवाद, तीन भाइयों ने किसान को पीटा, गिरफ्तार
बलरामपुर। ग्राम गुड़रू में बकरी के धान के खेत में चरने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि अखिलेश गुर्जर, महेंद्र गुर्जर और भवन गुर्जर ने मिलकर किसान धनेश गुर्जर को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और डंडे व पत्थर से मारपीट की। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।धनेश गुर्जर ने बलंगी चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि अखिलेश की बकरी उनके खेत में धान के बीज चर रही थी। इसकी सूचना देने पर तीनों भाइयों ने एकजुट होकर गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस ने प्रकरण में धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। मेडिकल जांच में धनेश को गंभीर चोटें होने की पुष्टि होने पर धारा 109(1) बीएनएस भी जोड़ी गई।विवेचना के दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा और पत्थर जब्त किए। चौकी प्रभारी सुभाष कुजूर के नेतृत्व में बलंगी चौकी स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वाड्रफनगर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की है।