बालिका से अनाचार के तीन मामलों में पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा

बालिका से अनाचार के तीन मामलों में पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा

सूरजपुर, 12 अगस्त 2025।चांदनी थाना पुलिस ने बालिका के साथ अनाचार के तीन मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए गांव-जंगल में छिपे आरोपियों को धर दबोचा। पहले मामले में, एक बालिका ने चांदनी थाने में शिकायत दर्ज की कि घर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रात में बाहर निकलने पर आरोपी रवि सिंह ने उसके साथ जबरन अनाचार किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने धारा 376(2)(एन), 506 भादसं और पास्को एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया। वहीं दूसरे मामले में आरोपी नवल सिंह ने रात में उसके घर आकर बातचीत के बहाने उसे जंगल में ले जाकर अनाचार किया और डराया-धमकाया। इस पर धारा 64(2)(एन), 351(2) बीएनएस और पास्को एक्ट की धारा 6 के तहत केस दर्ज हुआ। वहीं तीसरे मामले में पड़ोस में चल रहे एक कार्यक्रम के दौरान आरोपी रघुवीर सिंह ने झूठ बोलकर उसे बाहर बुलाया और दूर ले जाकर अनाचार किया। पुलिस ने धारा 376(2)(एन), 506 भादसं और पास्को एक्ट की धारा 6 के तहत कार्रवाई की। डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश तेज की। सूचना मिलने पर गांव-जंगल में घेराबंदी कर तीनों आरोपियों—रवि सिंह, नवल सिंह और रघुवीर सिंह—को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चांदनी प्रदीप सिदार, प्रधान आरक्षक इशित बेहरा, मनोज वर्मा, आरक्षक कुलदीप तिग्गा, अब्दुल और रणबीर सिंह की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे मामलों में तुरंत शिकायत दर्ज करें, ताकि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो सके।