बिचौलिए पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: घर से 1000 बोरी धान जब्त, रेडी टू ईट और पीडीएस चावल भी मिले
प्रतापपुर ।छत्तीसगढ़ में धान खरीदी व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बिचौलियों पर सीधी चोट की है। प्रतापपुर क्षेत्र के सहकारी समिति रेंवटी अंतर्गत ग्राम पंचायत चांचीडांड-2 में प्रशासन की दबिश के दौरान एक बिचौलिए के घर से करीब 1000 बोरी धान जब्त किया गया है। मामले में विस्तृत जांच जारी है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत हैं। कुलमिलाकर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसानों के हितों से खिलवाड़ और सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद कठोर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
एसडीएम के नेतृत्व में छापा, दुकान खाली—घर भरा मिला धान से
कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर एसडीएम ललिता भगत के नेतृत्व में गठित टीम सहकारी समिति रेंवटी के निरीक्षण पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि चांचीडांड-2 निवासी घनश्याम गुप्ता के पास बड़ी मात्रा में धान संग्रहित है।टीम ने पहले उसकी दुकान की जांच की, जहां कुछ नहीं मिला। इसके बाद घर की तलाशी में धान का जखीरा सामने आया। पूछताछ में उसने किसानों से धान खरीदने की बात स्वीकार की, लेकिन कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। तत्काल प्रभाव से 1000 बोरी धान जब्त कर उसे सुपुर्दगी में लिया गया।
पीडीएस चावल भी बरामद
कार्रवाई के दौरान घर से पीडीएस का 6 बोरी चावल भी मिला, जिसकी अलग से जब्ती की गई है। प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल यहां कैसे पहुंचा।
टुकुडांड समिति में भी कार्रवाई: 368 बोरी पुराना अमानक धान जब्त
इसी क्रम में नायब तहसीलदार मुकेश दास के नेतृत्व में टीम ने सहकारी समिति टुकुडांड का निरीक्षण किया। जांच में एक लॉट में 368 बोरी पुराना व अमानक धान पाया गया। आशंका है कि इसे किसी बिचौलिए द्वारा किसान के नाम पर खपाने की कोशिश की जा रही थी।निरीक्षण में वजन कांटों में भिन्नता भी सामने आई, जिसे गंभीर अनियमितता माना गया है।
ताला तोड़कर कमरे में घुसी टीम, 56 कट्टी ‘रेडी टू ईट’ बरामद
धान कार्रवाई के दौरान प्रशासन को एक और बड़ी सफलता मिली। घनश्याम गुप्ता के घर के एक कमरे पर ताला लगा मिला। सहयोग न मिलने पर पुलिस की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर ताला तोड़ा गया।अंदर जांच करने पर आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों व महिलाओं को दिए जाने वाला पौष्टिक आहार ‘रेडी टू ईट’ मिला—कुल 56 कट्टी। एक कट्टी में करीब 18 किलो आहार बताया जा रहा है।रेडी टू ईट को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजंती देवी के सुपुर्द किया गया। यह मामला अपराधिक कृत्य की श्रेणी में माना जा रहा है और इसकी आपूर्ति-श्रृंखला की जांच तेज कर दी गई है।
मौके पर मौजूद अधिकारी
कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार मुकेश दास, थाना प्रभारी चंदोरा मनोज सिंह, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास संतोषी सिंह, मंडी सचिव सीमा एक्का, खाद्य निरीक्षक शशि जायसवाल, राजस्व निरीक्षक मनोज भगत, पटवारी अजीत अग्रवाल, नसीर खान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।