बिना टोकन धान तस्करी का पर्दाफाश: बसदेई पुलिस ने दो पिकअप पकड़ा अवैध धान, एसडीएम के सुपुर्द
सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के निर्देश पर जिले में अवैध धान परिवहन पर नकेल कसने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत बसदेई चौकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना दस्तावेज और बिना टोकन ले जाए जा रहे धान से भरे दो पिकअप वाहनों को जब्त किया है।जानकारी के अनुसार आज बसदेई चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त और चेकिंग पर निकले थे। इसी दौरान पिकअप क्रमांक CG 15 CY 2026 और CG 29 AF 3433 पिकअप वाहन संदेह के आधार पर रोके गए। पूछताछ और दस्तावेज की जांच में वाहनों में लोड किए गए धान के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या टोकन प्रस्तुत नहीं किया गया।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अवैध धान सहित जप्त कर अनुविभागीय दंडाधिकारी भैयाथान के सुपुर्द कर दिया।इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल के साथ आरक्षक रामकुमार, अशोक केवट एवं सैनिक अनिल विश्वकर्मा की विशेष भूमिका रही।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से धान परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।