बैल की निर्मम हत्या, मांस बांटकर खाया: फरार आरोपी अनिल कुजूर पुलिस की गिरफ्त में

बैल की निर्मम हत्या, मांस बांटकर खाया: फरार आरोपी अनिल कुजूर पुलिस की गिरफ्त में

बलरामपुर। राजपुर थाना क्षेत्र के पहाडखडुवा गांव में दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनीखेज मामले के फरार आरोपी अनिल कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ एक बैल को जंगल में ले जाकर बेरहमी से मारने और उसका मांस आपस में बांटकर खाने के मामले में गिरफ्तार हुआ है। मिली जानकारी अनुसार पीड़ित ननकू  ने 28 अगस्त 2025 की सुबह अपने घर के बाहर बंधे दो बैलों में से एक को गायब पाया। शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 206/2025 दर्ज किया। जांच में खुलासा हुआ कि अनिल कुजूर और उसके साथियों ने बैल को जंगल में ले जाकर मार डाला और मांस को आपस में बांट लिया। पुलिस ने पहले दो अन्य आरोपियों, भूला और राजेश पहाडी कोरवा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।लंबे समय से फरार अनिल कुजूर को 24 अक्टूबर को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। बीएनएस की धारा 325 और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 10 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।