भैयाथान कॉलेज में आज रोजगार का महामौका: 25 हजार तक सैलरी, तुरंत लाएं दस्तावेज
शत्रुघन तिवारी
भैयाथान। युवाओं के लिए करियर की नई उड़ान! शासकीय महाविद्यालय भैयाथान में आज, 25 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन। नामी कंपनियों के प्रतिनिधि चुनेंगे योग्य उम्मीदवार, मिलेगी 16,000 से 25,000 रुपये तक की मासिक सैलरी।उक्ताशय पर प्राचार्य सी बी मिश्रा ने बताया कि वर्तमान छात्र, पासआउट विद्यार्थी और बेरोजगार युवा सभी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं। जरूरी दस्तावेज—रिज्यूम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं से उच्चतम योग्यता की अंकसूची—लाना अनिवार्य। वर्तमान छात्र गणवेश में, अन्य शालीन परिधान में पहुंचें।प्राचार्य ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने और दूसरों को प्रेरित करने की अपील की। बहरहाल यह कैंप बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का शानदार अवसर है, समय पर पहुंचकर इस मौके का लाभ उठाएं ।