महुआ, बरगद और आम की छांव में लगेगी जनचौपाल , गांव-गांव जाकर जनता से मिलेंगी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े"

महुआ, बरगद और आम की छांव में लगेगी जनचौपाल , गांव-गांव जाकर जनता से मिलेंगी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े"

सूरजपुर/ओड़गी, 01 मई 2025 ।प्रदेश की कैबिनेट मंत्री एवं भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े 02 मई, शुक्रवार को ओड़गी मंडल के चार गांवों में जनसंपर्क यात्रा पर रहेंगी। इस दौरान वे पारंपरिक तरीके से पेड़ों की छांव में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद करेंगी, उनकी समस्याएं सुनेंगी और योजनाओं की जानकारी देंगी। आपकों बताते चलें कि मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का यह अनूठा कार्यक्रम बिना किसी मंच या तामझाम के, प्रकृति की गोद में आयोजित होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनका पहला पड़ाव ओड़गी के दूधोपारा में हुकुम साय के घर के पास महुआ पेड़ की छांव में होगा। इसके बाद बिलासपुर गांव में नंदू के घर के पास बरगद पेड़ के नीचे ग्रामीणों को संबोधित करेंगी।तीसरा कार्यक्रम भकुरा गांव स्थित शासकीय माध्यमिक शाला के पास होगा, जहां वे स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद करेंगी। अंतिम पड़ाव माडर गांव होगा, जहां तपेश्वर के घर के पास आम के पेड़ के नीचे जनचौपाल आयोजित की जाएगी। बहरहाल इस यात्रा का उद्देश्य ग्रामीणों से सीधे जुड़ाव, क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी लेना और योजनाओं की वास्तविक स्थिति की समीक्षा करना है। मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा सकते हैं। साथ ही, मंत्री श्रीमती राजवाड़े शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने का कार्य भी करेंगी। वहीं दूसरी तरफ इसकी जानकारी सार्वजनिक होने पर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है, और वे उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी आवाज सीधे सरकार तक पहुंचेगी।