माँ ने चावल बेचने से रोका तो कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार,हत्या में प्रयुक्त लकड़ी बरामद

माँ ने चावल बेचने से रोका तो कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार,हत्या में प्रयुक्त लकड़ी बरामद

अम्बिकापुर । जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी माँ को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने चावल बेचने से मना किया था। कमलेश्वरपुर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे नरसिंह मझवार को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल लकड़ी का लुठा भी बरामद कर लिया गया है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार घटना 31 अगस्त 2025 की है, जब असगवा सिंदूरघाटी निवासी बन्ठु माझी ने थाना कमलेश्वरपुर में शिकायत दर्ज कराई। बन्ठु ने बताया कि वह खेत में काम कर रहा था, तभी उसकी पत्नी बिन्दु बाई के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। घर पहुंचने पर उसने देखा कि उसका बेटा नरसिंह अपनी माँ को लकड़ी के लुठे से बेरहमी से मार रहा था। बन्ठु ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन नरसिंह ने उसे भी मारने की धमकी दी, जिससे वह डरकर भाग गया। नरसिंह ने अपनी माँ पर लकड़ी से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण किया, शव का पंचनामा कराया और गवाहों के बयान दर्ज किए। जांच में पता चला कि मृतिका बिन्दु बाई ने नरसिंह को चावल बेचने से मना किया था, जिससे गुस्से में आकर उसने यह जघन्य कृत्य किया। पुलिस ने आरोपी नरसिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का लुठा भी जब्त किया गया।  थाना कमलेश्वरपुर में अपराध क्रमांक 73/25, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज प्रजापति, प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा, महिला आरक्षक पुष्पा लकड़ा और आरक्षक अर्जुन पैकरा की अहम भूमिका रही।