मूंगफली के विवाद ने ली पिता-पुत्र की जान, थाना प्रभारी लाइन अटैच
सूरजपुर। जिले रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तीवरागुड़ी गांव में मूंगफली खाने को लेकर हुआ मामूली विवाद एक परिवारों के लिए काल बन गया। बोलेरो वाहन से कुचलकर पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। घटना में पुलिस की लापरवाही उजागर होने के बाद एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने कड़ा कदम उठाते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को लाइन अटैच कर दिया। उनकी जगह अर्लिक लकड़ा को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।मृतकों के परिजनों का गंभीर आरोप है कि उन्होंने पुलिस को पहले ही विवाद के गंभीर होने की आशंका जता दी थी, लेकिन पुलिस ने न तो समय पर कार्रवाई की और न ही सुरक्षा दी। नतीजतन, यह छोटा-सा विवाद दो जिंदगियों को लील गया। परिजनों का सवाल है कि जब खतरे की घंटी पहले ही बज चुकी थी, तो पुलिस की नींद क्यों नहीं टूटी...?
यह महज एक हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की लापरवाही और संवेदनहीनता का जीता-जागता सबूत है। थाना प्रभारी पर कार्रवाई से जिम्मेदारी तो तय की गई, लेकिन घर के दो चिराग हमेशा के लिए बुझ गए। यह घटना पुलिस तंत्र के लिए एक बड़ा सबक है कि छोटी-सी शिकायत को नजरअंदाज करना कितना भारी पड़ सकता है। वहीं दूसरी तरफ इसकी जानकारी सार्वजनिक होने पर जनचर्चाओ में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या इस कार्रवाई से बाकी पुलिसकर्मियों की कार्यशैली में सुधार आएगा, या यह सिर्फ एक औपचारिक कदम बनकर रह जाएगा...?