मोटरसाइकिल को लेकर हुए विवाद में कलयुगी बेटे ने बांस के डंडे से की पिता की निर्मम हत्या,हुआ गिरफ्तार

मोटरसाइकिल को लेकर हुए विवाद में कलयुगी बेटे ने बांस के डंडे से की पिता की निर्मम हत्या,हुआ गिरफ्तार

अम्बिकापुर। जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के जमगला गांव में एक बेटे ने अपने पिता की बांस के डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात मोटरसाइकिल को गिरवी रखने की बात को लेकर हुए पारिवारिक विवाद के चलते हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल बांस का डंडा भी बरामद कर लिया है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार लखनपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि जमगला गांव में एक हत्या की घटना हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्राम सरपंच नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 14 सितंबर 2025 की शाम करीब 5 बजे मृतक रकसूदन वैष्णव का भतीजा त्रिभुवन ने सूचना दी कि रोशन कुमार वैष्णव ने अपने पिता रकसूदन को बांस के डंडे से मारकर हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि रोशन और उसके पिता के बीच मोटरसाइकिल को गिरवी रखने की बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। घटना के दिन भी इसी मुद्दे पर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर रोशन ने अपने पिता पर बांस के डंडे से 3-4 बार प्रहार किया, जिससे रकसूदन की मौके पर ही मौत हो गई।लखनपुर पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा किया और गवाहों के बयान दर्ज किए। पूछताछ में आरोपी रोशन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा के नेतृत्व में उप निरीक्षक के.के. यादव, प्रधान आरक्षक सुरजीत कोरी, आरक्षक राकेश एक्का, जगेश्वर बघेल और दशरथ राजवाड़े ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।