मोटरसाइकिल चोर गैंग का भंडाफोड़, दो शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में
सूरजपुर, 11 सितंबर 2025: चौकी बसदेई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मोटरसाइकिल चोरों को धर दबोचा। चोर चोरी की बाइक बेचने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास देवांगन और रितेश कुमार सारथी के रूप में हुई है।पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एचडी रेलवे फाटक के पास छापेमारी की गई। पूछताछ में पता चला कि दोनों ने जयनगर थाना क्षेत्र से एक होंडा सीडी डीलक्स, पुराना सूरजपुर साप्ताहिक बाजार से एक सुजुकी मोटरसाइकिल और चिरमिरी पानी टंकी के पास से एक बजाज सीटी 100 चोरी की थी। चोरी की बाइक को बेचने की योजना बनाते समय पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी, आरक्षक देवदत्त दुबे, रामकुमार सिंह, दिलीप साहू, निलेश जायसवाल, राकेश सिंह, शिवराज सिंह और अशोक केवट की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने चोरी की बाइक जप्त कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।