मोबाइल दुकान में सेंधमारी: आदतन चोर सलाखों के पीछे

मोबाइल दुकान में सेंधमारी: आदतन चोर सलाखों के पीछे

बलरामपुर। चौकी तातापानी पुलिस ने मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले आदतन चोर अभिषेक पन्ना उर्फ गुटखा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। ग्राम सारंगपुर निवासी अक्षय कुमार गुप्ता की दामोदरपुर, थनगांव रोड स्थित ओम मोबाइल दुकान में 13 सितंबर 2025 की रात चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोर ने दुकान का शीट उखाड़कर दो मोबाइल और 500 रुपये नकद चुरा लिए।प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की, जिसमें आरोपी अभिषेक पन्ना की पहचान हुई। चौकी तातापानी में अपराध क्रमांक 160/2025, धारा 305(क), 331(4) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की गई। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूल की, और पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।