"मोर दुआर साय सरकार अभियान के तहत पीएम आवास प्लस 2.0 सर्वे शुरू, ग्रामीणों में दिखा उत्साह"
सूरजपुर, 19 अप्रैल 2025 । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्लस 2.0 के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर चलाए जा रहे "मोर दुआर साय सरकार" अभियान का सर्वेक्षण 15 अप्रैल से शुरू हो चुका है, जो 30 अप्रैल 2025 तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र परिवार पक्के मकान के लाभ से वंचित न रह जाए। इस अभियान को लेकर ग्रामीण अंचलों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।इसी क्रम में शनिवार को जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत जमडी और घोसा में सांकेतिक रूप से सर्वेक्षण किया गया। साथ ही आवास सभा का आयोजन कर पात्र परिवारों के नाम सूची में जोड़े गए और उन्हें समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर जनपद पंचायत भैयाथान के उपाध्यक्ष श्री राजीव प्रताप सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्री लालचंद शर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच, पंच, रोजगार सहायक, जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों से की गई भागीदारी की अपील
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्री राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अंतर्गत हर पात्र परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे सर्वेक्षण में सक्रिय रूप से भाग लें ताकि योजना का लाभ अधिकतम जरूरतमंदों तक पहुंचे।भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्री लालचंद शर्मा ने भी ग्रामीणों को योजना की जानकारी दी और उन्हें लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।इस अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर पात्र ग्रामीण परिवार को उसका आवासीय अधिकार मिले और सरकार की योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से उन तक पहुंचे।