युवाओं को ड्राइविंग का 'सुनहरा पासपोर्ट': 3 दिन का फ्री लर्निंग लाइसेंस कैंप, 27 से शुरू

युवाओं को ड्राइविंग का 'सुनहरा पासपोर्ट': 3 दिन का फ्री लर्निंग लाइसेंस कैंप, 27 से शुरू
युवाओं को ड्राइविंग का 'सुनहरा पासपोर्ट': 3 दिन का फ्री लर्निंग लाइसेंस कैंप, 27 से शुरू

बलरामपुर। 18 साल पूरे करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दरअसल शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर में यातायात और परिवहन विभाग की ओर से 3 दिवसीय लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन हो रहा है। पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैभव बैंकर के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विष्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में यह कैंप 27 से 29 अगस्त 2025 तक चलेगा।जन जागरूकता अभियान के तहत यह पहल विशेष रूप से उन नौजवानों के लिए है, जो अभी-अभी वयस्क हुए हैं। कैंप में आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राएं भी अपना लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगी। लाइसेंस के लिए बस 10वीं का रिजल्ट, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और शासन द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कैंप सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार ड्राइविंग को बढ़ावा देने का हिस्सा है। अगर आप भी ड्राइविंग का सपना देख रहे हैं, तो इस मौके को हाथ से न जाने दें! अधिक जानकारी के लिए कॉलेज या यातायात विभाग से संपर्क करें।