रजत जयंती पर 'पोला' के रंग में सड़क सुरक्षा, परिवहन विभाग उड़नदस्ता दल ने मवेशियों को पहनाए रिफ्लेक्टर कॉलर

रजत जयंती पर 'पोला' के रंग में सड़क सुरक्षा, परिवहन विभाग उड़नदस्ता दल ने मवेशियों को पहनाए रिफ्लेक्टर कॉलर

अम्बिकापुर ।छत्तीसगढ़ के स्थापना के 25वें वर्ष की रजत जयंती के अवसर पर परिवहन विभाग ने स्थानीय लोक पर्व 'पोला' को सड़क सुरक्षा से जोड़कर एक अनूठी पहल की। इस पर्व में बैलों की विशेष पूजा के महत्व को ध्यान में रखते हुए, परिवहन अधिकारी अम्बिकापुर विनय कुमार सोनी के निर्देशन में परिवहन उड़नदस्ता की टीम ने मवेशियों के गले में रिफ्लेक्टर कॉलर लगाए। यह पहल सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और रात के समय मवेशियों की दृश्यता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई। साथ ही, उड़नदस्ता की विभिन्न टीमें शहर सहित आसपास के मुख्य मार्गों पर सक्रिय रहीं। पेट्रोलिंग वाहनों के माध्यम से सड़कों पर बैठे मवेशियों को हटाने का कार्य किया गया, जिससे यातायात सुगम और सुरक्षित हुआ। यह अभियान न केवल सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देता है, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को भी सम्मान देता है। 

'पोला' के साथ सुरक्षा का संदेश: परिवहन अधिकारी श्री सोनी ने बताया कि यह पहल स्थानीय संस्कृति और आधुनिक आवश्यकताओं का समन्वय है। रिफ्लेक्टर कॉलर से मवेशियों की पहचान आसान होगी, जिससे रात में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी। वहीं दूसरी तरफ इसकी जानकारी सार्वजनिक होने पर स्थानीय लोगों ने इस अनूठी पहल की सराहना की और इसे सांस्कृतिक पर्वों के साथ सामाजिक जिम्मेदारी का शानदार उदाहरण बताया।