रात्रि गश्त में मुस्तैदी दिखाकर सूरजपुर पुलिस ने टाली बड़ी वारदात,बैंक में चोरी की नीयत से घुसे युवक को रंगेहाथ पकड़ा, डीआईजी ने गश्ती जवानों को दिया इनाम
सूरजपुर 18 अप्रैल 2025।जिले में रात्रि गश्त पर तैनात पुलिस जवानों की सतर्कता से एक बड़ी चोरी की घटना टल गई। झिलमिली थाना क्षेत्र स्थित सेन्ट्रल बैंक शाखा में सेंधमारी कर घुसे एक युवक को जवानों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस की इस मुस्तैदी पर डीआईजी/एसएसपी आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर ने रात्रि गश्त कर रहे आरक्षक व नाईट ऑफिसर को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।जानकारी के अनुसार, 17-18 अप्रैल की रात झिलमिली थाने में पदस्थ आरक्षक रामसुभग रवि व सैनिक अनिल विश्वकर्मा नियमित रात्रि गश्त के दौरान बैंकों और एटीएम की जांच कर रहे थे। जब वे सेन्ट्रल बैंक शाखा झिलमिली पहुंचे तो संदेह के आधार पर बैंक की बारीकी से जांच की। बैंक के पिछले हिस्से में सेंधमारी के निशान नजर आए। दोनों जवानों ने तत्काल नाईट ऑफिसर प्रधान आरक्षक सुखनंदन सिंह श्याम को सूचना दी, जिन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया।सूचना मिलते ही एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, थाना प्रभारी झिलमिली नसीमुद्दीन अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और बैंक परिसर को चारों ओर से घेर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने बैंक में छिपे एक युवक को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान दिपेश साहू (19 वर्ष), निवासी ग्राम बड़सरा, थाना झिलमिली के रूप में हुई है।
सेंध मारकर घुसा था अंदर, औजार भी जब्त
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बैंक में चोरी करने की योजना बनाई थी और सब्बल, पेचकश, पलाश आदि औजार लेकर मोटरसाइकिल से आया था। वह दीवार में सेंध मारकर अंदर घुसा और पैसे की तलाश कर ही रहा था कि पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी के पास से चोरी के औजार और मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है।
प्रकरण दर्ज, डीआईजी ने की सराहना
झिलमिली थाने में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 69/2025, धारा 331(4), 305(ई), 62 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने जवानों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस की गश्त और निगरानी लगातार जारी रहेगी।