लालमाटी रायगढ़ रोड पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ईमारती लकड़ी से भरे दो ट्रक जब्त

लालमाटी रायगढ़ रोड पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ईमारती लकड़ी से भरे दो ट्रक जब्त
लालमाटी रायगढ़ रोड पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ईमारती लकड़ी से भरे दो ट्रक जब्त

अम्बिकापुर, 04 अगस्त 2025। थाना कोतवाली पुलिस ने लालमाटी रायगढ़ रोड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ईमारती लकड़ी से भरे दो ट्रकों को पकड़ा। ट्रक चालकों सहित वाहनों को वन विभाग को सौंपकर अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि दो ट्रक अवैध रूप से ईमारती लकड़ी लेकर बिलासपुर और रायपुर की ओर जा रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक क्रमांक सीजी/04/एमबी/5670 और सीजी/10/बीयू/5795 को रोक लिया। चालकों ने पूछताछ में अपनी पहचान सोयल खान बिलासपुर और विक्रम कुमार , बिलासपुर के रूप में बताई। दोनों ने लकड़ी को बिलासपुर और रायपुर ले जाने की बात कबूली।पुलिस ने दोनों ट्रकों और चालकों को वन विभाग के हवाले कर दिया, जहां मामले की गहन जांच चल रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, रजनीकांत मिश्रा, आरक्षक लालबाबू सिंह और सैनिक संतोष पाठक की अहम भूमिका रही। 

वन विभाग की जांच पर सबकी नजर 

यह कार्रवाई अवैध लकड़ी तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। वन विभाग की जांच से मामले के तार और गहरे खुलने की संभावना है।