विकास की लहर: मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की पहल से 26.03 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत
सड़क-पुल निर्माण से ग्रामीण कनेक्टिविटी को मिलेगा बल, जनसरोकार में दिखी मंत्री की सक्रियता
सूरजपुर, 02 अगस्त 2025। जिले को आधारभूत ढांचे के विकास में नया आयाम मिलने जा रहा है। भटगांव विधायक व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की जनसरोकारी सोच और अथक प्रयासों से लोक निर्माण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 26.03 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं के तहत सड़क और पुल निर्माण कार्यों से जिले की कनेक्टिविटी मजबूत होगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था, व्यापार और रोजगार सृजन को नई गति मिलेगी। बहरहाल इन परियोजनाओं से सूरजपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात सुगम होने के साथ-साथ किसानों और छोटे व्यापारियों को बाजारों तक पहुंचने में आसानी होगी। मंत्री श्रीमती राजवाड़े की दूरदर्शी सोच और समन्वित प्रयासों ने सूरजपुर को विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर किया है। उनकी पहल से जिला न केवल बुनियादी ढांचे में मजबूत हो रहा है, बल्कि सामाजिक-आर्थिक प्रगति की नई कहानी भी रच रहा है।
महत्वपूर्ण परियोजनाओं को हरी झंडी
स्वीकृत परियोजनाओं में सिलफिली एन.एच. 43 से महेशपुर-लटोरी तक 5.80 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण शामिल है, जिसके लिए 12.69 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा, भवरखोह से गंगापुर-कुम्पी तक 5.10 किलोमीटर सड़क व पुल-पुलिया निर्माण के लिए 7.29 करोड़ रुपये और ओडगी विकासखंड के चोंगा से भोडवानीपारा-मौहारीपारा तक 4.20 किलोमीटर सड़क व पुल-पुलिया निर्माण के लिए 6.04 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। ये परियोजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की जनसरोकारी कार्यशैली
मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने परियोजनाओं की स्वीकृति पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, "इन परियोजनाओं से सूरजपुर के ग्रामीण अंचलों में आवागमन सुगम होगा और स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं मिलेंगी। यह व्यापार, कृषि और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा।" उनकी कार्यशैली में जनता की समस्याओं को समझने और समन्वित प्रयासों से त्वरित समाधान निकालने की प्रतिबद्धता साफ झलकती है। क्षेत्र के विकास के लिए उनकी सक्रियता और समर्पण ने सूरजपुर को नई दिशा दी है।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से बदल रहा सूरजपुर
मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विकास के हर वादे को धरातल पर उतार रही है। ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने की प्रतिबद्धता इन परियोजनाओं में स्पष्ट दिखती है। निर्माण कार्य जल्द शुरू होंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे और क्षेत्रीय विकास को नया बल मिलेगा।