शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा, 14 केंद्रों पर 5469 अभ्यर्थियों ने आजमाया भाग्य, जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी में रहा आयोजन

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा, 14 केंद्रों पर 5469 अभ्यर्थियों ने आजमाया भाग्य, जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी में रहा आयोजन

अम्बिकापुर, 03 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित प्रयोगशाला परिचारक लिखित भर्ती परीक्षा रविवार को सरगुजा जिले में पूरी शांति और पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई। दोपहर 11:00 बजे से 1:15 बजे तक आयोजित इस परीक्षा में जिले के 6423 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 5469 ने अपनी किस्मत आजमाई, जबकि 954 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। युवाओं में सरकारी नौकरी के प्रति उत्साह और जुनून स्पष्ट रूप से देखा गया।  

14 केंद्रों पर हुआ आयोजन 

परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए सरगुजा जिले में 14 प्रमुख परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान शामिल रहे। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज केंद्र पर सर्वाधिक 428 अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई, जो इस आयोजन की लोकप्रियता को दर्शाता है। प्रत्येक केंद्र पर अभ्यर्थियों के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी, जिसमें बैठने की व्यवस्था से लेकर समयबद्धता तक का विशेष ध्यान रखा गया।  

प्रशासन की मुस्तैदी, व्यवस्था रही चाक-चौबंद 

परीक्षा की गोपनीयता, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रत्येक केंद्र पर नियुक्त केंद्राध्यक्षों और पर्यवेक्षक अधिकारियों ने स्ट्रॉन्ग रूम से गोपनीय सामग्री को समय पर प्राप्त कर केंद्रों तक सुरक्षित पहुंचाया। परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तरपुस्तिकाओं को निर्धारित स्थान पर जमा करवाने में भी पूरी सावधानी बरती गई। जिला प्रशासन और पुलिस की कड़ी निगरानी के चलते किसी भी केंद्र पर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, और परीक्षा पूरी तरह व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।  

अभ्यर्थियों में दिखा उत्साह 

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने आयोजन की व्यवस्था की सराहना की। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर समय प्रबंधन और व्यवस्थित संचालन ने उन्हें तनावमुक्त होकर परीक्षा देने में मदद की। बहरहाल यह आयोजन न केवल व्यापम की संगठनात्मक क्षमता को दर्शाता है, बल्कि जिला प्रशासन की सतर्कता और समर्पण को भी रेखांकित करता है। परीक्षा के सफल आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सरगुजा जिला बड़े पैमाने पर आयोजनों को संभालने में सक्षम है।