श्रद्धालुओं का दर्दनाक सफर: बुलेरो के परखच्चे उड़े, सतीश ठाकुर की दर्दभरी मौत – चार जिंदगियां दांव पर

श्रद्धालुओं का दर्दनाक सफर: बुलेरो के परखच्चे उड़े, सतीश ठाकुर की दर्दभरी मौत – चार जिंदगियां दांव पर

सूरजपुर (ब्रेकिंग)। मां कुदरगढ़ धाम के दर्शन का सुखद सफर रविवार शाम एक खौफनाक हादसे में काल का ग्रास बन गया। ओड़गी थाना क्षेत्र के बांक के पास श्रद्धालुओं से खचाखच भरी बुलेरो (यूपी 61 एए 6191) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे के विशाल महुआ पेड़ से भीषण टक्कर मार बैठी। जोरदार धक्के से वाहन का अगला हिस्सा चूर-चूर हो गया, अंदर बैठे भक्तों की चीखें आसमान छूने लगीं।मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के कुम्हिया गांव के सतीश ठाकुर (उम्र अज्ञात) की मौके पर ही सांसें थम गईं। वाहन में सवार आठों श्रद्धालु एक ही गांव के थे, जो सुबह धाम पहुंचे थे और शाम को लौटते वक्त मौत के मुंह में समा गए। चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं  जबकि तीन को मामूली खरोंचें आईं। डॉक्टरों ने बताया, स्थिति गंभीर होने पर इन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया जा सकता है! प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि बुलेरो चालक का नियंत्रण बिगड़ा और वाहन सीधे पेड़ से जा भिड़ा। ग्रामीणों ने हादसे की खबर सुनते ही दौड़ लगाई। उन्होंने घायलों को ओड़गी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज जारी है। ओड़गी थाने की टीम ने मृतक का पंचनामा भरा, शव पीएम के लिए भेजा और मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। ग्रामीणों के बयान भी दर्ज हो रहे हैं।

गांव में सन्नाटा, रो-रोकर बेहाल परिजन

कुम्हिया गांव में सतीश की मौत की दुखभरी खबर बिजली की तरह दौड़ गई। घर-घर मातम छा गया, परिजन फूट-फूटकर रो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग पर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड व लाइटिंग की मांग तेज कर दी है। "ऐसे हादसे न हों, इसके लिए तत्काल कदम उठाएं," उन्होंने एक स्वर में कहा।

यह हादसा भक्तों के लिए चेतावनी है – आस्था के सफर में सावधानी ही सुरक्षा है। पुलिस ने ड्राइवरों को सतर्क रहने की अपील की है।