संभागीय अग्रवाल महासभा की नई कार्यकारिणी ने संभाली कमान, पवन अग्रवाल बने अध्यक्ष
पत्थलगांव में शपथ ग्रहण समारोह में उमड़ा अग्रवाल समाज, सरगुजा संभाग के अग्रजों ने बढ़ाया उत्साह
जशपुर/पत्थलगांव। सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पत्थलगांव के अग्रसेन भवन में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पदभार ग्रहण किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने करतल ध्वनियों के बीच शपथ लेकर संभागीय महासभा की कमान संभाली। अग्रवाल सभा पत्थलगांव के आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में सरगुजा संभाग के सभी जिलों से आए 300 से अधिक अग्रज प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमैन अशोक मोदी (कोरबा) और कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील रामदास अग्रवाल (कोरबा) की उपस्थिति में वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार गोयल (सूरजपुर) ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में पूर्व संभागीय अध्यक्षों चरण सिंह अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, श्रीनिवास केडिया और अन्य गणमान्य मंचासीन रहे।
अग्रवाल सभा पत्थलगांव, महिला मण्डल और नवयुवक समिति ने अतिथियों का दुपट्टा, माला और आकर्षक कीट भेंटकर स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने अपने सामाजिक विजन को साझा करते हुए समाज कल्याण और संगठन को मजबूत करने का संकल्प जताया। कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष गोयल, महासचिव सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल और कार्यालय उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने भी शपथ ली।
मंच संचालन सुनील अग्रवाल और प्रवीण कुमार ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन आशीष अग्रवाल ने व्यक्त किया। जशपुर, बलरामपुर, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर सहित संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लिया।