सरगुजा पुलिस की अनुशासित पहल:मंगलवार-शुक्रवार सभी थाना-चौकियों में जनरल परेड, वेशभूषा और कर्तव्यों की कड़ी समीक्षा

सरगुजा पुलिस की अनुशासित पहल:मंगलवार-शुक्रवार सभी थाना-चौकियों में जनरल परेड, वेशभूषा और कर्तव्यों की कड़ी समीक्षा
सरगुजा पुलिस की अनुशासित पहल:मंगलवार-शुक्रवार सभी थाना-चौकियों में जनरल परेड, वेशभूषा और कर्तव्यों की कड़ी समीक्षा

अम्बिकापुर। जिले में पुलिस बल को अनुशासित, कार्यकुशल और जनसेवा के लिए तत्पर रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में हर मंगलवार और शुक्रवार को सभी थाना-चौकियों में जनरल परेड का आयोजन किया जा रहा है। इस अनूठी पहल के तहत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की वेशभूषा, कर्तव्यनिष्ठा और थाना परिसर की स्वच्छता की कड़ी निगरानी की जा रही है, ताकि पुलिस बल न केवल अनुशासित रहे, बल्कि आमजन की सेवा में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर सके।इसी कड़ी में मंगलवार को थाना बतौली और कमलेश्वरपुर में जनरल परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना प्रभारियों ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की वर्दी और टर्न-आउट का बारीकी से निरीक्षण किया। साफ-सुथरी वर्दी पहनने, परेड में अनुशासन बनाए रखने और थाना परिसर को स्वच्छ रखने के सख्त निर्देश दिए गए। परेड में पुलिस कर्मियों को टोली बनाकर मार्च कराया गया, जिससे उनकी शारीरिक चुस्ती और अनुशासन का प्रदर्शन हुआ। इसी कड़ी में थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी और थाना कमलेश्वरपुर के सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज ने परेड के बाद अपने कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस बल को आमजन के हित में त्वरित कार्रवाई करने और अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करने के लिए प्रेरित किया। परेड में थानों में पदस्थ सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। 

जनता में बढ़ेगा विश्वास, पुलिस की छवि होगी और मजबूत 

एसएसपी के इस प्रयास से न केवल पुलिस बल में अनुशासन और कार्यकुशलता बढ़ रही है, बल्कि जनता के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि भी निर्मित हो रही है। नियमित परेड और कर्तव्य समीक्षा से पुलिस कर्मियों में जवाबदेही का भाव जागृत हो रहा है, जो जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगा। 

 परेड के प्रमुख बिंदु 

वेशभूषा पर जोर: साफ-सुथरी वर्दी और टर्न-आउट का निरीक्षण।  

अनुशासन और प्रशिक्षण: परेड के जरिए पुलिस बल में अनुशासन और चुस्ती बरकरार।  

थाना परिसर की स्वच्छता: परिसर को साफ रखने के विशेष निर्देश।  

जनसेवा पर फोकस आमजन के हित में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के आदेश।