सरगुजा रेंज में पुलिस-जनता संवाद का नया दौर, आईजी आईपीएस दीपक झा ने लॉन्च किया क्यू. आर स्कैनर कोड

सरगुजा रेंज में पुलिस-जनता संवाद का नया दौर, आईजी आईपीएस दीपक झा ने लॉन्च किया क्यू. आर स्कैनर कोड
सरगुजा रेंज में पुलिस-जनता संवाद का नया दौर, आईजी आईपीएस दीपक झा ने लॉन्च किया क्यू. आर स्कैनर कोड

अम्बिकापुर । सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस श्री दीपक कुमार झा ने आम नागरिकों और पुलिस के बीच सीधा संवाद स्थापित करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। उन्होंने डिजिटल QR स्कैनर कोड लॉन्च किया, जो रेंज के पुलिसिंग कार्यों पर जनता के फीडबैक को आसान और प्रभावी बनाएगा। यह कोड पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर (सरगुजा भवन) में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश अग्रवाल और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में लॉन्च किया गया।आज के डिजिटल युग में, जहां हर व्यक्ति स्मार्टफोन का उपयोग करता है, आईजी आईपीएस दीपक झा ने इस तकनीक का उपयोग कर जनता की सुविधा के लिए यह नवाचार किया। QR कोड के जरिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने थाना-चौकी से संबंधित पुलिसिंग के अनुभव और सुझाव आसानी से दर्ज कर सकेंगे। आईजी ने बताया कि यह कोड पुलिस के व्यवहार का आकलन करने और उसमें सुधार लाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। इससे पुलिस की जवाबदेही बढ़ेगी और जनता का विश्वास और मजबूत होगा।यह QR कोड जिला मुख्यालय, थाना-चौकियों और सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध होगा। लोग इसे स्कैन कर अपनी समस्याएं और सुझाव सीधे आईजी कार्यालय तक पहुंचा सकेंगे। इन सुझावों की निगरानी आईजी आईपीएस दीपक झा के मार्गदर्शन में होगी, जिससे पुलिसिंग में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ेगी।लॉन्चिंग के दौरान एसएसपी राजेश अग्रवाल, एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लों, सीएसपी आईपीएस राहुल बंसल सहित जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे। यह पहल पुलिस और जनता के बीच एक मजबूत सेतु बनने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।