ससुर को जिंदा जलाने वाले दामाद को उम्रकैद: शराब के लिए पैसे न देने पर कपड़ों में लगाई आग

ससुर को जिंदा जलाने वाले दामाद को उम्रकैद: शराब के लिए पैसे न देने पर कपड़ों में लगाई आग

अम्बिकापुर, 04 अगस्त 2025: लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम दोरना में ससुर को जिंदा जलाने वाले दामाद को चतुर्थ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार दुबे की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी धनसाय कोरवा ने शराब के लिए पैसे न देने पर ससुर दसरू कोरवा के कपड़ों में आग लगा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार घटना 4 दिसंबर 2024 की है, जब उरदरा निवासी धनसाय अपने ससुर दसरू के घर जमाई बनकर रह रहा था। दसरू को शासकीय आवास के लिए मिली राशि पर धनसाय की नीयत बिगड़ गई। वह बार-बार शराब के लिए पैसे मांगने लगा। पैसे न देने पर उसने ससुर को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। घटना वाले दिन दसरू घर के सामने आग ताप रहा था, तभी धनसाय ने पैसे मांगे। मना करने पर उसने दसरू के कपड़ों में आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसे दसरू को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 7 दिसंबर 2024 को उनकी मृत्यु हो गई। मामले पर लुंड्रा पुलिस ने धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर धनसाय को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने दोष सिद्ध होने पर उसे आजीवन कारावास और 500 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना न चुकाने पर 2 माह अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।