सुशासन तिहार 2025: ग्रामीणों की जिंदगी में लाया नई उम्मीद, अनिल को मिला मनरेगा जॉब कार्ड, डडगांव में बांटे गए शौचालय प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अभिनव पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रहा योजनाओं का लाभ, त्वरित समाधान से छलक रही खुशियां
अम्बिकापुर, 1 मई 2025। छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार 2025 ग्रामीणों के लिए नई उम्मीद और समृद्धि का प्रतीक बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की इस अभिनव पहल ने सरकारी योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक त्वरित और पारदर्शी तरीके से पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, जिसके सकारात्मक परिणाम अब सामने आने लगे हैं। जिले के ग्राम पंचायत सलका में अनिल कुमार सिंह को मनरेगा जॉब कार्ड मिलने से उनकी जिंदगी में खुशियों की लहर दौड़ गई है, वहीं ग्राम पंचायत डडगांव में पात्र हितग्राहियों को शौचालय निर्माण के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं।
अनिल की जिंदगी में नई रोशनी: मनरेगा जॉब कार्ड से मिला रोजगार का अवसर
ग्राम पंचायत सलका के निवासी अनिल कुमार सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। बार-बार आवेदन देने के बावजूद उन्हें मनरेगा जॉब कार्ड नहीं मिल पाया था। सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण में उन्होंने ग्राम पंचायत में जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप महज 16-17 दिनों में उनका जॉब कार्ड तैयार हो गया। स्वयं कलेक्टर ने अनिल को यह जॉब कार्ड सौंपा, जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
अनिल ने बताया, “मैंने सोचा नहीं था कि मेरा आवेदन इतनी जल्दी स्वीकार होगा। अब मुझे मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। गांव में ही मनरेगा के तहत विकास कार्यों में हिस्सा लेकर मैं अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकूंगा।” उन्होंने इस त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। अनिल का कहना है कि यह सुशासन का असली लाभ है, जो ग्रामीणों की जिंदगी को बदल रहा है।
डडगांव में शौचालय निर्माण को बढ़ावा: 14 हितग्राहियों को मिले प्रमाण पत्र
सुशासन तिहार 2025 का असर केवल जॉब कार्ड तक सीमित नहीं है। जनपद पंचायत लुण्ड्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायत डडगांव में भी इस पहल ने ग्रामीणों के लिए राह आसान की है। जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर आयोजित एक कार्यक्रम में 14 पात्र हितग्राहियों को शौचालय निर्माण के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री प्रीति भगत के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में ग्राम पंचायत को प्राप्त 36 आवेदनों में से 14 को पात्र और 22 को अपात्र घोषित किया गया।
पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें तत्काल शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पावले, उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष श्री सतीश जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि श्री जयंत मिंज, सरपंच श्री सुरेश नागेश, ग्राम सचिव श्री नरेन्द्र कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे। यह आयोजन स्वच्छता और ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सुशासन तिहार: ग्रामीण विकास का नया अध्याय
सुशासन तिहार 2025 का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं को जनसामान्य तक पहुंचाना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। इस पहल के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, स्वच्छता, और बुनियादी सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। अनिल जैसे ग्रामीणों को मनरेगा जॉब कार्ड और डडगांव के हितग्राहियों को शौचालय निर्माण के प्रमाण पत्र मिलने से यह स्पष्ट है कि सुशासन तिहार ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की इस पहल ने न केवल प्रशासनिक प्रक्रियाओं को पारदर्शी और तेज बनाया है, बल्कि ग्रामीणों के बीच विश्वास भी जगाया है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और समृद्धि की नई उम्मीद जगा रहा है, जिससे सुशासन का सपना साकार होता दिख रहा है।