सूरजपुर में नये जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा का भव्य स्वागत, शिक्षकों ने जताया भरोसा
शिक्षक हैं शिक्षा की रीढ़, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक की पदोन्नति पहली प्राथमिकता - जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा
सूरजपुर 23 अगस्त 2025 । जिले के नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा का शिक्षक साझा मंच ने जोरदार स्वागत किया। पदभार ग्रहण के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मंच के संचालक यादवेंद्र दुबे और सचिन त्रिपाठी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। यादवेंद्र दुबे ने कहा, हमें विश्वास है कि जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा के नेतृत्व में सूरजपुर की शिक्षा व्यवस्था नई ऊंचाइयों को छुएगी। वहीं, सचिन त्रिपाठी ने जोड़ा, शिक्षक साझा मंच रचनात्मक सहयोग के लिए तत्पर है। सामूहिक प्रयासों से जिले को शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।कार्यक्रम में राकेश गौतम, अजीत गुप्ता, शहादत अली, गौतम शर्मा, कृष्णा सोनी सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। सह जिला संचालक गौतम शर्मा ने जानकारी दी।
शिक्षकों की मांगों को प्राथमिकता
स्वागत से अभिभूत जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने कहा, शिक्षक ही शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं। मेरा लक्ष्य शिक्षक और छात्र हितों को सर्वोपरि रखना है। प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर लंबित पदोन्नति मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने का भी वादा किया।