01 साल से फरार स्थाई वारंटी धराया, लखनपुर पुलिस ने 02 वारंट किए तामील

01 साल से फरार स्थाई वारंटी धराया, लखनपुर पुलिस ने 02 वारंट किए तामील

अम्बिकापुर। लखनपुर थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी टिभु उर्फ सजनलाल विश्वकर्मा (24) को धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ दो अलग-अलग प्रकरणों में भादवि की धारा 294, 323, 506, 324, 331(6), 296, 351(3), 118(1) और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामले दर्ज थे। माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थाई और गिरफ्तारी वारंट के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पूहपुटरा से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।लखनपुर पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, प्रधान आरक्षक प्रवीणचंद तिवारी, आरक्षक विजय पैकरा और जगेश्वर बघेल की अहम भूमिका रही। जिले भर में पुलिस टीमें लंबित वारंटों की तामील में जुटी हैं, ताकि फरार आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।