106 जोड़ों का टूटता रिश्ता फिर जुड़ा: सूरजपुर पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र ने संवेदनशीलता से निभाई अहम भूमिका

106 जोड़ों का टूटता रिश्ता फिर जुड़ा: सूरजपुर पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र ने संवेदनशीलता से निभाई अहम भूमिका

सूरजपुर, 14 सितंबर 2025।सूरजपुर पुलिस का परिवार परामर्श केंद्र टूटते परिवारों को जोड़ने में उम्मीद की किरण बन रहा है। डीआईजी एवं एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में संचालित इस केंद्र में संवेदनशीलता के साथ की गई काउंसलिंग ने वर्ष 2025 में अब तक 106 जोड़ों को फिर से एक साथ लाने में सफलता हासिल की है।परामर्श केंद्र में पति-पत्नी के बीच घरेलू विवादों और आपसी मतभेदों के मामलों की सुनवाई होती है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप के मार्गदर्शन में काउंसलिंग टीम ने 106 जोड़ों के बीच सकारात्मक चर्चा कर आपसी समझौता कराया। इन जोड़ों ने सुखी जीवन जीने की राह चुनी। हालांकि, 105 मामलों में दोनों पक्षों की अनुपस्थिति या सहमति न बन पाने के कारण समझौता नहीं हो सका, जिन्हें न्यायालय जाने की सलाह दी गई।परामर्श केंद्र में निरीक्षक निलिमा तिर्की, एसआई पुष्पा तिर्की, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश गुप्ता, प्रधान आरक्षक दीपक सिंह, महिला आरक्षक विमला खलखो, प्रीति सिंह, सूर्यवती सिंह, गोमेश्वरी राज और आरक्षक कृष्णा साहू की टीम परिवारों को टूटने से बचाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। यह पहल न केवल रिश्तों को बचाने में मदद कर रही है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव भी ला रही है।