117 किलो गांजा लदा ट्रैक्टर पकड़ा, बिहार का तस्कर धराया करीब 23 लाख का माल जब्त

117 किलो गांजा लदा ट्रैक्टर पकड़ा, बिहार का तस्कर धराया करीब 23 लाख का माल जब्त
117 किलो गांजा लदा ट्रैक्टर पकड़ा, बिहार का तस्कर धराया करीब 23 लाख का माल जब्त

बलरामपुर ।जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती ने रंग दिखाया। थाना बसंतपुर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक लाल महिंद्रा ट्रैक्टर से 117 किलोग्राम गांजा बरामद कर बिहार के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जब्त गांजे की कीमत करीब 23.40 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि ट्रैक्टर कीमत के 2 लाख रुपये है। मामले का खुलासा तब हुआ जब मुखबिर ने थाना बसंतपुर को सूचना दी कि एक संदिग्ध व्यक्ति पीले-ग्रे रंग का जैकेट पहने लाल महिंद्रा ट्रैक्टर में हाइड्रोलिक ट्रॉली लगाकर उत्तर प्रदेश की ओर गांजा बेचने जा रहा है। ट्रॉली के चैंबर में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ छिपाया गया था। सूचना मिलते ही थाना बसंतपुर गेट के सामने एमसीपी लगाकर थाना प्रभारी व पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दिया और गाड़ी को रोककर गवाह अशोक यादव और मुकेश यादव के मौजूदगी में वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी में ट्रॉली के चैंबर से कुल 117.190 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। मामले में अपराध क्रमांक 204/2025 धारा 20(बी)(2)(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर आरोपी राहुल कुमार यादव पिता लक्ष्मण यादव निवासी वंशराज बिगहा थाना नासरिगंज जिला रोहताश (बिहार) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक जितेंद्र सोनी , प्रधान आरक्षक पंकज पोर्ते, हरिप्रसाद, आरक्षक विवेक कुमार, जनार्दन और लक्ष्मण प्रसाद की सक्रिय भूमिका रही।