14 घरों में सेंधमारी करने वाला चोर 48 घंटे में धराया, सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्रवाई
अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने दशहरा के दौरान 14 घरों में चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को मात्र 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में गांधीनगर थाना पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपी अक्षय पटेल को धर दबोचा। उसके कब्जे से चोरी का सामान, जिसमें टीवी, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, गैस सिलेंडर, मोबाइल फोन, वूफर, जूते, कपड़े और नकदी सहित करीब 2 लाख रुपये का माल बरामद किया गया। उक्ताशय पर मिली जानकारी अनुसार 6 अक्टूबर 2025 को कुनाल सिन्हा ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज की कि दशहरा के दौरान 4 अक्टूबर की देर रात अज्ञात चोरों ने सुभाषनगर, बनारस रोड स्थित किराए के मकान में 14 कमरों के ताले तोड़कर चोरी की। चोरों ने नकदी, लैपटॉप, टीवी, स्मार्टवॉच, गैस सिलेंडर, कपड़े और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ किया। पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर संदिग्ध अक्षय पटेल की पहचान हुई। पूछताछ में उसने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी ने बताया कि चोरी का सामान मोटरसाइकिल से ले जाया गया और गैस सिलेंडर को पास की झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर झाड़ियों से सिलेंडर और उसके घर से अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, टूटा ताला और छड़ जब्त की। चोरी की 2200 रुपये की नकदी को आरोपी ने खाने-पीने में खर्च कर दिया। प्रकरण में अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है, जिसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर प्रदीप जायसवाल, सहायक उपनिरीक्षक विपिन तिवारी, आरक्षक अतुल शर्मा, राहुल सिंह और रमन मंडल की भूमिका अहम रही। सरगुजा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्ती का संदेश गया है।