17 साल के बच्चे को ट्रैक्टर दौड़ाते पकड़ा: सूरजपुर पुलिस का सख्त एक्शन, मालिक पर हुआ 30 हजार का चालान

17 साल के बच्चे को ट्रैक्टर दौड़ाते पकड़ा: सूरजपुर पुलिस का सख्त एक्शन, मालिक पर हुआ 30 हजार का चालान

सूरजपुर। सड़कों पर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने व दुर्घटना रहित बनाने की दिशा में सूरजपुर पुलिस सख्त रूख अख्तियार कर लिया है।डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर यातायात व पुलिस टीम सड़कों पर डटकर जांच अभियान चला रही है इसी कड़ी में सूरजपुर पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती दिखाते हुए एक 17 वर्षीय नाबालिग को बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर चलाते पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि ट्रैक्टर ग्राम सोहरपुर निवासी प्रदीप जायसवाल का है।यातायात पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 5/180 और 199(क) के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। माननीय न्यायालय ने वाहन स्वामी प्रदीप जायसवाल पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन न चलाएं और किसी भी स्थिति में नाबालिग को वाहन न सौंपें।