18 साल से फरार लूट का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे: सीतापुर-बतौली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 2 स्थाई वारंट थे लंबित

18 साल से फरार लूट का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे: सीतापुर-बतौली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 2 स्थाई वारंट थे लंबित

नवपदस्थ एसएसपी आईपीएस राजेश अग्रवाल के निर्देश पर तेज़ हुई वारंटी पकड़ने की मुहिम

अम्बिकापुर 25 अप्रैल 2025।जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने मोर्चा संभालते ही सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित स्थाई और गिरफ्तारी वारंटों की तामिली कर वर्षों से फरार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। इसी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता सामने आई है।18 साल से फरार चल रहा लूट का आरोपी बबलू उर्फ पंकज बादी (उम्र 39 वर्ष), निवासी देवरी, थाना बतौली को आखिरकार सीतापुर और बतौली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 797/07 धारा 392 भा.द.वि., 25-27 आर्म्स एक्ट और अपराध क्रमांक 402/14 धारा 279, 337, 304(ए) भा.द.वि. के तहत गंभीर मामले दर्ज थे। न्यायालय में अनुपस्थित रहने के चलते उसके विरुद्ध वर्ष 2007 में स्थाई वारंट जारी किया गया था। बहरहाल पुलिस की सक्रियता और सतर्कता से साफ है कि अब वारंटी चाहे जितने भी वर्षों से फरार हो, कानून का शिकंजा जल्द ही उसे जकड़ लेगा। नवपदस्थ एसएसपी के नेतृत्व में जिले की कानून व्यवस्था में नयापन और सख्ती दोनों नजर आने लगे हैं।

पुलिस टीम की सक्रियता लाई रंग:

थाना सीतापुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल और थाना बतौली प्रभारी उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी के नेतृत्व में की गई इस संयुक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक संजयनाथ तिवारी, आरक्षक दीपक पाण्डेय, दिलबोधन राम, हिमांशु पाण्डेय और सैनिक विनायक लकड़ा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया और माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।