186 से अधिक पुलिसकर्मी और उनके परिवारों को HSRP शिविर का लाभ, सरगुजा पुलिस ने पेश की अनुकरणीय मिसाल
अम्बिकापुर, 15 जून 2025। सरगुजा पुलिस ने एक बार फिर जन जागरूकता और नियमों के पालन को बढ़ावा देने की दिशा में अनुकरणीय पहल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में पुलिस वेलफेयर के तहत रक्षित केंद्र, अम्बिकापुर के परेड ग्राउंड में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 186 से अधिक पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों ने अपने वाहनों के लिए एचएसआरपी नंबर प्लेट हेतु पंजीयन कराया। आपकों बताते चलें कि राज्य शासन के निर्देशानुसार, 01 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत सभी श्रेणी के वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। इस नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए सरगुजा पुलिस ने यह शिविर आयोजित किया, जिसमें जिला बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, एंटी करप्शन ब्यूरो, विशेष शाखा, नगर सेना, कार्यालयीन कर्मचारी और उनके परिवार शामिल हुए। सुबह से ही भारी संख्या में लोग शिविर में पहुंचे और अपने वाहनों के लिए पंजीयन कराया। शिविर में आवेदित वाहनों के लिए नंबर प्लेट का फिटमेंट अगले दिन किया जाएगा। कुलमिलाकर यह आयोजन सरगुजा पुलिस की जनसेवा और जागरूकता के प्रति प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है, जो न केवल पुलिसकर्मियों बल्कि आमजन के लिए भी प्रेरणादायक है।
पत्रकार भी बनें हिस्सा, बढ़ाया उत्साह
एसएसपी आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के विशेष अनुरोध पर शिविर में पत्रकार जगत के सम्मानित सदस्यों ने भी हिस्सा लिया और एचएसआरपी नंबर प्लेट के लिए पंजीयन कराया। इस पहल ने न केवल पुलिसकर्मियों बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी नियमों के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एसएसपी की अपील: समय पर कराएं पंजीयन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे शासन के निर्देशों का पालन करते हुए अपने वाहनों पर अनिवार्य रूप से एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाएं और अपने दस्तावेजों को अद्यतन करें। उन्होंने कहा, "समय पर पंजीयन कराने से भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सकता है।"
शिविर में सक्रिय सहयोग
शिविर के सुचारू संचालन में रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, सहायक प्रोग्रामर आशीष मिश्रा, विष्णु भास्कर, कुलदीप सिंह, अविनाश कुमार एक्का, अंकित राज मिंज, अनमोल, सुखी राम सहित पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।