24 घंटे में सरगुजा पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, तीन शातिर चोर पकड़े

24 घंटे में सरगुजा पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, तीन शातिर चोर पकड़े

अम्बिकापुर 25 अप्रैल 2025। सरगुजा पुलिस ने गांधीनगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को महज 24 घंटे में सुलझाने में सफलता प्राप्त किया है । पुलिस ने मामले में तीन आरोपीयों सिमोन उर्फ कोन्दा, मुमताज अंसारी और दीपांशु लकड़ा को धर दबोचा और उनके कब्जे से 5500 रुपये नकद बरामद किए। ये रकम एक गरीब महिला के घर से चुराए गए डेढ़ लाख रुपये का हिस्सा थी, जो उसने अपनी नातिन की शादी के लिए जोड़े थे। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार मामला 24 अप्रैल का है। गंगापुर खुर्द की कदम केली मजदूरी के लिए घर से निकली थीं। शाम को लौटीं तो देखा कि घर का ताला टूटा है, अलमारी का लॉक चकनाचूर है और उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये व एक बोरी चावल गायब हैं। इसके बाद तुरंत गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। यह रकम उसने नातिन की शादी के लिए रखी हुई थी, जिसे सुनकर पुलिस ने फौरन एक्शन लिया।गांधीनगर थाना प्रभारी गौरव कुमार पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ जांच शुरू की। मोहल्ले में छानबीन के दौरान पता चला कि घटना के वक्त तीन युवक सिमोन, मुमताज और दीपांशु घर के आसपास मंडरा रहे थे। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। आखिरकार, तीनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। उनके पास से 5500 रुपये बरामद हुए। ये तीनों आदतन अपराधी हैं और अब न्यायिक हिरासत में हैं।इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रुतम सिंह, आरक्षक घनश्याम देवांगन, रविन्द्र साहू, मदन साय पैकरा, सैनिक रोशन गुप्ता और संतोष संत ने अहम भूमिका निभाई।